रविवार यानी कल होने वाली CET परीक्षा रद्द कर दी गई है

चंडीगढ़, 5 अगस्त
रविवार, कल होने वाली सीईटी परीक्षा रद्द चंडीगढ़- पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा की सीईटी परीक्षा रद्द कर दी है.
वहीं हरियाणा में 32 हजार पदों के लिए मुख्य परीक्षा 5 और 6 अगस्त को होनी थी और इसकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी थीं.
हाईकोर्ट ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग ने न तो मेरिट सूची तय करते समय तथ्यों की जांच की और न ही पोस्ट वार मेरिट सूची तैयार की, जिससे अभ्यर्थी को यह पता नहीं चल सका कि वह किस पद के लिए योग्य है.
आयोग को फिर से मेरिट लिस्ट तैयार करनी चाहिए और फिर परीक्षा आयोजित करनी चाहिए. जानकारी मिली है कि परीक्षा रद्द कराने के लिए 100 से ज्यादा अभ्यर्थी हाई कोर्ट पहुंचे थे.
आयोग ने मेरिट सूची तय करते समय न तो तथ्यों का सत्यापन किया और न ही पदवार मेरिट सूची तैयार की। इससे अभ्यर्थी को यह पता नहीं चल पाता है कि वह किस पद के लिए पात्र है। हाई कोर्ट ने कर्मचारी चयन आयोग को दोबारा मेरिट लिस्ट तैयार कर परीक्षा आयोजित करने को कहा है.