ये भारत गठबंधन की बड़ी जीत है…चंडीगढ़ मेयर को लेकर SC के फैसले पर बोले केजरीवाल
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एकजुटता से बीजेपी को हराया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इंडिया अलायंस की जीत हुई है. साथ ही बड़ा संदेश भी गया है. वहीं, दिल्ली में कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि बातचीत अंतिम चरण में है. जल्द ही सीटों की घोषणा की जाएगी.
कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला है. हमने देखा कि चुनाव में 20 वोट इंडिया अलायंस के थे और 16 वोट बीजेपी के थे, लेकिन कैसे 8 वोट अयोग्य घोषित कर दिए गए जबकि बीजेपी उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया गया.
सुप्रीम कोर्ट ने खुद बैलेट पेपर देखने के बाद नतीजे घोषित किए हैं. ऐसा भारत के इतिहास में शायद पहली बार हुआ होगा. दिल्ली के सीएम ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के बहुत आभारी हैं. देश में हालात यह है कि लोकतंत्र को कुचला जा रहा है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला बेहद अहम है. यह भारत की पहली और सबसे बड़ी जीत है.
केजरीवाल ने कहा, एक तरह से हमने उनसे जीत छीन ली है. उन लोगों ने वोट चुरा लिये थे. इसके बाद भी हमने हार नहीं मानी और अंत में हमारी जीत हुई.’ यह भारत गठबंधन के लिए एक बड़ी जीत है। बीजेपी को हराया जा सकता है, एकजुटता से हराया जा सकता है. इंडिया एलायंस और चंडीगढ़ के लोगों को बधाई। चंडीगढ़ में अब जनता की जीत हो गई है.
केजरीवाल ने कहा- बीजेपी की किस्मत खराब
इस चुनाव में कुल 36 वोट पड़े. इनमें से 8 वोट बीजेपी ने चुरा लिए. कुछ दिनों बाद देश में बड़ा चुनाव होने वाला है. इसमें 90 करोड़ वोट हैं. ऐसे में ये 90 करोड़ में से कितने वोट चुराएंगे ये पता नहीं है. भाजपाइयों का दुर्भाग्य था कि चुनाव के दौरान चंडीगढ़ में सीसीटीवी लगाए गए।
बीजेपी को इतना आत्मविश्वास कहां से मिल रहा है? केजरीवाल ने पूछा
अब पूरे देश को सोचना होगा कि अगर लोकतंत्र नहीं बचा तो क्या होगा। आज ये भाजपा वाले कितने आत्मविश्वास से 370 सीट और 400 सीट का नारा दे रहे हैं। आख़िर उन्हें इतना आत्मविश्वास कहां से मिल रहा है? हमें उनसे लोकतंत्र को बचाना है. आज यह भी स्पष्ट हो गया है कि ये लोग चुनाव नहीं जीतते, बल्कि चोरी करते हैं।