‘ये जनरेशन खराब करके ही मानेगी’, उर्फी जावेद का नया लुक देख नेटीजन्स ने पीटा माथा, जमकर लगाई क्लास
अतरंगी फैशन की क्वीन उर्फी जावेद एक बार फिर अपने अजीबोगरीब स्टाइल को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं. उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने नए लुक का दीदार नेटीजन्स को कराया है, जिसे देख नेटीजन्स हैरान-परेशान हो गए हैं. जी हां…जिसने भी उर्फी का नया लुक देखा है वह स्पीचलेस हो गया है क्योंकि इस बार उर्फी अपनी सभी हदों को क्रॉस करती नजर आई हैं.
उर्फी जावेद ने बीती शाम इंस्टाग्राम पर अपना नया लुक शेयर किया था. नए लुक में उर्फी बिना कपड़ों के बस एक अजीब प्रॉप के सहारे कैमरा के सामने आ गई थीं. उर्फी जावेद का नया और अजीब प्रॉप टांगे थीं, जिससे अतरंगी फैशन क्वीन ने अपनी बॉडी को कवर किया था. उर्फी जावेद ने नए लुक के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘अगर शू सिंड्रेला को फिट बैठता है’. उर्फी (Urfi Javed Video) ने नए लुक में एक्सट्रीम लेवल क्रॉस कर डाला है, जिसे देख नेटीजन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/CztDsk0o5sF/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
उर्फी जावेद का वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. हर कोई अतरंगी फैशन की क्वीन को ट्रोल कर रहा है. उर्फी के नए लुक पर एक यूजर ने लिखा- ये जनरेशन खराब करके ही मानेगी. तो दूसरे ने लिखा- डर गई मैं एक सेकेंड को बाय गॉड. वही अन्य एक ने उर्फी को बेशर्म लड़की बता दिया. बता दें, उर्फी जावेद अक्सर ही अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों का हिस्सा बनती और ट्रोल होती रहती हैं.