यूपी: उन्नाव में भीषण बस हादसा, एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 18 की मौत

0

 

बुधवार की सुबह सीतामढी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस में सवार तीन परिवार की मौत हो गई। दो परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. इनमें से एक परिवार बिहार के शिवहर जिले के हिरगा निवासी लाल बाबू दास का है। दूसरा परिवार मुल्हारी जिले के शिवोली निवासी मोहम्मद शफीक का है। इस हादसे में दोनों परिवारों के चार लोगों की मौत हो गई है. इसी तरह दिल्ली की रहने वाली शबाना और उनकी बेटी नगमा की मौत हो चुकी है. हादसा मंगलवार-बुधवार सुबह करीब 4.30 बजे हुआ.

 

हादसा आगरा से करीब 247 किलोमीटर दूर उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हुआ. इस हादसे में डबल डेकर बस का एक हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया है. इस तरफ सोते हुए लोग मर चुके हैं. सीओ बांगरमऊ के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. उनमें से 14 की पहचान कर ली गई है. इनमें 11 लोग तीन परिवारों के हैं।

 

उनके बच्चे भी यहीं पढ़ते हैं. ये लोग गर्मी की छुट्टियों में गांव गए थे और छुट्टियां खत्म होने के बाद इस डबल डेकर बस से दिल्ली लौट रहे थे. इस हादसे में लालबाबू दास, उनके बेटे राम प्रवेश, भारत भूषण और बाबू दास की मौत हो गयी. इसी तरह बिहार के मुल्हारी के शिवौली की रहने वाली चांदनी का पूरा परिवार इस हादसे में खत्म हो गया. इस बस में चांदनी के साथ उसका पति शफीक, बेटा तौफीक और बहू मुन्नी भी थी। उन सभी की मौत हो चुकी है. तीसरा परिवार शबाना का है, जो दिल्ली के भजनपुरा में रहती हैं। इस हादसे में शबाना के साथ-साथ उनकी बेटी नगमा की भी मौके पर ही मौत हो गई.

ऐसे हुआ ये हादसा

पुलिस के मुताबिक, ओवरटेक करते वक्त ये हादसा हुआ होगा. दरअसल दूध का टैंकर मध्यम गति से आगरा की ओर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से एक डबल डेकर बस तेज रफ्तार में आई। पुलिस का दावा है कि उस वक्त दो स्थितियां पैदा हो सकती हैं. एक बात तो यह है कि डबल डेकर बस के ड्राइवर को नींद आ गई होगी और वह कंटेनर से टकरा गई। दूसरी स्थिति यह हो सकती है कि डबल डेकर बस के ड्राइवर ने कंटेनर को ओवरटेक करने की कोशिश की हो और साथ ही कंटेनर के ड्राइवर ने भी गाड़ी उसी दिशा में मोड़ दी हो.

 

बस बायीं ओर से पूरी तरह बर्बाद हो गया

इस हादसे में बस का बायां हिस्सा कंटेनर से टकरा गया. क्योंकि कोच की स्पीड कम थी और बस की ज्यादा. ऐसे में बस बॉक्स की बॉडी से टकराकर आधी से ज्यादा अंदर चली गई। इससे बस का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में न सिर्फ बस के बाईं ओर यात्रा कर रहे सभी लोगों की मौत हो गई, बल्कि दाईं ओर सो रहे यात्री भी प्रभावित हुए. इनमें अधिकतर लोगों की मौत भी हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक यह संयोग ही था कि टक्कर बायीं तरफ हुई. यदि यही टक्कर दाहिनी ओर होती तो मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती थी।

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर