युवती ने शादी से इनकार किया तो सिर मुंडवाकर जुलूस निकाला

0

झारखंड में पलामू में एक पंचायत के तुगलकी फरमान के बाद एक युवती के साथ बर्बरता हुई है। भरी पंचायत में उसके गले में जूते की माला पहनाई गई, उसे पीटा गया, उसका सिर मुंडवा कर पूरे गांव में घुमाया गया और उसे रात में जंगल में छोड़ दिया गया। युवती का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने उसकी मर्जी के बगैर घर-समाज की ओर से तय की गई शादी को मानने से इनकार कर दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने युवती को जंगल से बरामद कर लिया है। उसके शरीर के नाजुक अंगों सहित कई हिस्सों पर चोट के निशान हैं। उसे इलाज के लिए पलामू स्थित राजा मेदिनी रायमेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापे मार रही है। यह घटना पाटन थाना अंतर्गत जोगीडीह गांव की है। बताया गया कि युवती के माता-पिता नहीं है। उसकी तीन बहनें हैं, जिनकी शादियां हो चुकी हैं। एक भाई है,

 

 

जो बीमारी की वजह से नि:शक्त हो गया है। उसकी एक बहन ने उसकी शादी उसकी मर्जी के बगैर लातेहार जिले के मनिका निवासी एक युवक के साथ तय कर दी थी। लड़की उससे शादी करने से इनकार कर रही थी। इसके बावजूद 19 अप्रैल को उसके घर बारात पहुंच गई, लेकिन शादी के ठीक पहले युवती बीते 20 अप्रैल को चुपचाप भाग निकली। उसने छतरपुर प्रखंड के एक मंदिर में शरण ले रखी थी।

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *