यदि 2 दिनों में प्रिंसिपल को गिरफ्तार नहीं किया तो करेंगे 2 मार्च को यू टी सचिवालय व पुलिस हेड क्वार्टर का घेराव
प्रिंसिपल द्वारा दलित महिला टीचर को जातिसूचक सम्बोधन से प्रताड़ित करने पर डॉक्टर अंबेडकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा का बड़ा एक्शन
रागा न्यूज़ चंडीगढ़ ।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डॉक्टर अंबेडकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ओ पी चोपड़ा ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी जातीय भेदभाव जारी है ,लेकिन अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , हम डॉक्टर अंबेडकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 2 दिन तक प्रिंसिपल की गिरफ्तारी का इंतजार करने के बाद यू टी सचिवालय व पुलिस हेड क्वार्टर का घेराव करेंगे।
क्या है मामला
चंडीगढ़ के सैक्टर 18 के सरकारी स्कूल में दलित टीचर के साथ स्कूल की ही प्रिंसिपल द्वारा जाति के आधार पर सम्बोधन करके दलित टीचर को बेइज्जत करने का मामला सामने आया था। मामले को लेकर नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल्ड कास्ट (NCSC) सख्त हो गया था , चंडीगढ़ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर दी थी लेकिन फिर भी कथित दोषी प्रिंसिपल को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।
जनवरी महिने का मामला :
यह मामला 26 जनवरी का है। दलित महिला ने 30 जनवरी नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल्ड कास्ट को 32 वर्षीय महिला टीचर की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें दलित महिला ने बताया कि स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा उन्हें जातिसूचक सम्बोधन करके अपमानित किया जाता रहा है।
प्रेस कांफ्रेंस में शामिल रहे :
डा. अंबेडकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के सुनील पारखी भगत राज ओपी चोपड़ा प्रेमपाल रविता खैरवाल गुरचरन सिंह , अन्य पदाधिकारी।