मौलीजागरां पुलिस ने नाके के दौरान आरोपी को 12.38 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया

0

चंड़ीगढ़ ( अजीत झा ) : चंड़ीगढ़ में नशा को लेकर जहाँ चंड़ीगढ़ पुलिस युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देती हैं तो वही नशा तस्कर एरिया में नशे बेचने का काम खुलेआम करते नजर आते हैं l जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी करती हैं पर फिर भी बाज नहीं आते नशा तस्कर l चंड़ीगढ़ पुलिस की एसएसपी मनीषा चौधरी नशे को लेकर सभी थाना प्रभारियों को शख्त आदेश दिए हैं की इनके खिलाफ शख्त से शख्त कार्रवाई की जाए l तो वही मौलीजागरां थाना पुलिस भी लगातार नशे और क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों को पकड़कर और उनके खिलाफ मामले दर्ज कर हवालात में भेज रही हैं l तो वही कल मौलीजागरां थाना पुलिस के एसएचओ जयवीर राणा ने बताया हमारी पुलिस टीम ने नाका लगाया था नाके के दौरान एक युवक पुलिस को देख भागने लगा l जब पुलिस ने पीछा किया और युवक को थाने लेजाकर उसकी तालाशी ली तो उसके पास से 12.38 ग्राम हीरोइन बरामद हुई हैं l एसएचओ ने कहा आरोपी की पहचान 36 वर्षीय विजय के रूप में हुई हैं जो की मौलीजागरां में रहता हैं l पुलिस ने आरोपी विजय के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर भेजा सलाखों के पीछे l अभी तक मौलीजागरां थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 15 मामले दर्ज किये हैं l सवाल यह उठता हैं की पुलिस के इतने मामले दर्ज होने के बाद भी कहा से पनप रहे हैं नशा तस्कर आखिर कौन दे रहा हैं इन्हे शरण ?

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *