मौत का सफर! चंडीगढ़-मनाली NH पर पिकअप, HRTC बस और ट्रक पर गिरे पत्थर

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 6 मील नाम का स्थान लगातार लैंडस्लाइड हो रहे हैं. यह स्पॉट बेहद खतरनाक हो गया है. यहां पर बीते कुछ माह में लगातार लैंडस्लाइड हुए हैं. राहत की बात यह रहती है कि किसी की जान नहीं गई है. अब एक बार फिर से यहां पर लैंडस्लाइड की चपेट में गाड़ियां आई हैं.
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को जहां एक पिकअप गाड़ी पर बड़े बड़े पत्थर गिर गए. वहीं, रात को एचआरटीसी की चलती बस और एक डम्पर पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरे. पिकअप चालक की जान बाल बाल बची. इसी तरह बस में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं और इन सभी को फर्स्ट एड देकर आगे जम्मू के लिए भेज दिया गया है.
दरअसल, एचआरटीसी कुल्लू डिपो की हिमधारा बस मनाली से जम्मू जा रही थी. जम्मू के लिए यह इकलौती बस है, जिस कारण बस पूरी तरह से सवारियों से भरी हुई थी. रात साढ़े 8 बजे के करीब यह बस 6 मील के पास पहुंची. यहां खतरनाक बन चुके स्पॉट पर पहाड़ी से पत्थरों की बरसात हो गई और इसकी चपेट में बस और एक अन्य डंपर आ गया. डम्पर में भी तीन लोग सवार थे, जो एक जीप को डाले में डालकर ले जा रहे थे. तीनों लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन डम्पर का नुकसान हुआ है.