मोहाली : मैच से पहले पीसीए स्टेिडयम वाली सड़कों पर लगा जाम

0

 

 

क्राइम रिपोर्टर, मोहाली

मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में शनिवार को पंजाब किंग्स व कोलकाता नाइट राइडर्स क्रिकेट टीमों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच खेला गया।मैच देखने के लिए दर्शक दोपहर एक बजे ही स्टेडियम पहुंचने शुरु हो गए थे। मैच दोपहर साढ़े 3बजे शुरु हुआ, उससे पहले स्टेडियम के बाहर दर्शकों की लंबी कतारें लग गई थी। स्टेडियम के अंदर व बाहर पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हुए थे। एक हजार पुलिस मुलाजिमों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था। पुलिस ने पीसीए स्टेिडयम को जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद किया हुआ था। फेज-10 पैट्रोल पंप के सामने से पुलिस ने बेरीकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर िदया था। वहीं, मोहाली फेज-11 से आने वाले मार्ग को भी फेज-10 लाइट प्वाइंट पर बंद कर दिया गया। चंडीगढ़ से मोहाली स्टेडियम की ओर आने वाला मार्ग भी दोनों से तरफ से बंद था और नाइपर से मोहाली स्टेडियम को आने वाला मार्ग पर बंद किया हुआ था।

 

 

आईपीएल मैच को लेकर स्टेडियम के आसपास के एरिया को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। जिस कारण मुख्य मार्ग बंद होने के चलते लोगों ने शहर की अंदरूनी सड़कों का सहारा लिया लेिकन कुछ जगह पुलिस ने रास्ता बंद किया हुआ था जिस कारण सड़कों पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई। कामकाज के लिए िनकले लोग अपने वाहनों सहित जाम में कई घंटों तक फंसे रहे। हालांकि चौक चौराहों पर तैनात पुलिस मुलाजिमों ने जाम में फंसे वाहनों को निकालने में पूरी मदद की लेिकन उसमें भी काफी समय तक जाम खुल नहीं पाया। कई जगह लोग फुटपाथ पर ही गाडियां पार्क करके चले गए जिस कारण दो पहिया वाहन चालकों को भी वाहन निकालने में दिक्कत आई।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर