मोहाली में तनावपूर्ण माहौल के बीच होंगे आईपीएल मैच , पुलिस ने किए कड़े बंदोबस्त

1 अप्रैल को होना है पहला मैच, बंदी सिखों की रिहाई के लिए पक्के धरने पर डटा है कौमी इंसाफ मोर्चा
क्राइम रिपोर्टर, मोहाली
मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच होने जा रहे हैं। पहला मैच 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स व कोलकाता नाइट राइडर्स क्रिकेट टीमों के बीच खेला जाना है। पंजाब में हाईअलर्ट के बावजूद मोहाली जिला प्रशासन ने सुरक्षा प्रबंधों के चलते पूरी तैयारियां कर ली हैं। वहीं, स्टेडियम में प्रैक्टिस करने आ रही टीमों के खिलाड़ियों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पंजाब के सजा पूरी कर चुके बंदी सिखों की रिहाई और अमृतपाल पर कार्रवाई के विरोध में मोहाली में चल रहे प्रदर्शन के बीच माहौल तनावपूर्ण है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन इसे हलके में नहीं ले रहा है। आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा इंतजाम बनाए रखने के लिए मोहाली पुलिस के अलावा पंजाब के दूसरे जिलों से भी पुलिस बल यहां तैनात किए गए हैं। इस समय पूरे पंजाब में पुलिस हाई अलर्ट पर है, क्योंकि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके समर्थकों की धरपकड़ चल रही है।
मैच दौरान एक हजार से ज्यादा मुलाजिम होंगे तैनात
आईपीएल सीजन में मोहाली क्रिकेट स्टेडियम के अंदर और बाहर एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें स्पेशल वैपन्स एंड टैक्टिस (स्वेट) और क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटीएस) शामिल रहेगी। मोहाली क्रिकेट स्टेडियम आबादी के बीचोंबीच है और इसके आसपास मार्केट्स भी है, जिसके चलते पुलिस ने स्टेडियम के बाहर पूरी तरह से बेरीगेड्स, लोहे की चादरों के शेड लगा दिए हैं। इस दौरान सिविल ड्रेस में महिला व वर्दीधारी पुलिस मुलाजिमों की टीमों को भी तैनात किया जाएगा। साथ ही पुलिस स्टेडियम में एक स्पेशल सेफ हाउस भी तैयार िकया जा रहा है जहां से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। शहर के लोगों को जाम जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े इसके लिए रूट प्लान भी तैयार किया गया है। पुलिस व प्रशासन की लगातार मीटिंग चल रही है। मोहाली में कुल पांच मैच होने है। दूसरा मैच 13 अप्रैल, तीसरा 20 अप्रैल, चौथा 28 व पांचवां 3मई को होना है।
पािर्कंग के किए जाएंगे पुख्ता प्रबंध
स्टेडियम में मैच देखने आने वाले दर्शकों को वाहन खड़ा में किसी तरह की दिक्कत ना आए और सड़क पर जाम ना लगे इसके लिए प्रशासन पार्किंग का भी बंदोबस्त कर रहा है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन की मीटिंग होनी है। माहौल को देखते हुए पार्किंग में भी पुलिस का पहरा रहेगा। पीसीआर पार्टी व सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी। अधिकारियों की मानें तो स्टेडियम के आसपास रहने वाले लोगों की पुलिस वेरीफिकेशन किए जाने की प्रक्रिया चल रही है ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को समय रहते ही स्टेडियम के आसपास किसी वारदात को अंजाम देने से पहले ही काबू किया जा सके।