मोहाली में तनावपूर्ण माहौल के बीच IPL- अमृतपाल और बंदी सिखों की रिहाई पर प्रदर्शन

0

 

-1 को किंग्स इलेवन पंजाब – कोलकता के बीच मैच

रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।

मोहाली में बंदी सिखों की रिहाई की मांग और अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच 1 अप्रैल को मोहाली के PCA स्टेडियम में IPL का मैच होगा। आईएस बिंद्रा PCA स्टेडियम में IPL मैचों की तैयारियां चल रही हैं। पंजाब में हाईअलर्ट के बावजूद फिलहाल मोहाली जिला प्रशासन और ऑर्गेनाइजर्स ने इंडियन प्रीमियम लीग यानी IPL के शेड्यूल को लेकर कोई बदलाव नहीं किया है।

पंजाब की होम टीम किंग्स इलेवन का कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 1 अप्रैल को मैच है। वहीं मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले दो मैचों की ऑनलाइन टिकट की बिक्री शरू हो गई है। इन टिकट्स का प्राइस 1,250

रुपए से 9 हजार रुपए है। बंदी सिखों की रिहाई को लेकर प्रदर्शनकारी PCA स्टेडियम से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर सैकड़ों की संख्या में जुटे हुए हैं। वहीं सोहाना गुरुद्वारे के पास अमृतपाल के समर्थक डेरा लगाए हुए हैं।

 

 

अन्य जिलों के मुलाजिम भी पहुंचेंगे बता दें कि मोहाली पुलिस के अलावा पंजाब के अन्य जिलों की पुलिस टीम भी टूर्नामेंट को लेकर सुरक्षा के लिहाज से तैनात रहेंगी। मौजूदा स्थिति में पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है, क्योंकि खालिस्थानी समर्थक और गर्म ख्याली वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह की तलाश लगातार जारी है। मोहाली समेत पंजाब के कुछ अन्य जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा और SMS सर्विस भी बंद है।

 

स्थिति नियंत्रण में बताई मोहाली जिला प्रशासन की माने को अभी तक स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन लगातार हितधारकों के संपर्क में है। वहीं प्रशासन ऑर्गेनाइजर्स से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर बात करेगा। प्रशासन जिले में मौजूदा हालातों पर नजर बनाए हुए है। वहीं कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं PCA अथॉरिटी और पंजाब किंग्स मैनेजमेंट ने कहा है कि मैच अपने तय शेड्यूल के मुताबिक ही खेले जाएंगे।

हजार से ज्यादा मुलाजिमों की तैनाती बता दें कि IPL सीजन में मोहाली क्रिकेट स्टेडियम के अंदर और बाहर हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है। इनमें स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिस (SWAT ) टीम्स और क्विक रिएक्शन टीम्स (QRTS) भी मौजूद रहती हैं। वहीं टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर पुलिस और स्थानीय प्रशासन का रोल भी काफी अहम रहता है। मोहाली क्रिकेट स्टेडियम आबादी के बीचों बीच स्थित है। इसके आसपास बाजार भी है।

PCA में यह मैच होने हैं 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स इलेवन और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बाद पंजाब टीम का का गुजरात टाइटंस के साथ 13 अप्रैल को होम ग्राउंड में मैच है। इसके बाद 20 अप्रैल को टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 28 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स और 3 मई को मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी। बता दें कि कोविड महामारी से पहले वर्ष 2019 में PCA स्टेडियम में मैच खेले गए थे। इसके बाद अगले 3 सालों तक यहां IPL का कोई मैच नहीं हुआ था। वहीं मुल्लांपुर में नवनिर्मित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वर्ष 2024 में IPL मैच हो सकते हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *