मोहाली – प्राॅपर्टी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, ठगी का मामला दर्ज
मोहाली। प्रॉपर्टी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां प्रॉपर्टी किसी को बेचने का वादा कर महंगे दाम में किसी और को बेच दी गई। मामले में आठ अगस्त 2022 को दी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मटौर पुलिस ने आरोपी साहिल गुप्ता वासी चंडीगढ़ और रछपाल सिंह वासी मोहाली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस को दी जानकारी में शिकायतकर्ता शालिंदर आनंद ने बताया कि वह प्रॉपर्टी का काम करता है। दो जनवरी 2020 को उसके पास साहिल गुप्ता आया जिसने कहा कि उसके रिश्तेदार स्वीडन में रहते हैं और वह बेचना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने साहिल की मुलाकात योगेश कटारिया के साथ करवाई जिन्होंने कोठी पसंद करके 50 हजार रुपये साहिल और रछपाल सिंह को टोकन मनी दे दी। 21 जनवरी 2020 को बयाना हुआ और पांच लाख रुपये दिए गए। तीन जून 2020 को रजिस्ट्री की तारीख तय हुई लेकिन लॉकडाउन के चलते करके सभी दफ्तर बंद थे इसलिए रजिस्ट्री नहीं हो पाई। उस समय प्रॉपर्टी के रेट बढ़ रहे थे जिससे उक्त आरोपी साहिल गुप्ता के मन में लालच आ गया। उसने डील कैंसल करने की बात कहकर यह विश्वास दिलवाया कि हालात ठीक होने पर रजिस्ट्री करवाएंगे। जब हालत बेहतर हुए तो पता लगा कि साहिल ने अपनी बहन महक गुप्ता के साथ मिलकर मकान किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। इसके बाद पुलिस को शिकायत कर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए।