मोहाली : अब सेक्टर-82 में भी लगेगी अपनी सब्जी मंडी

मोहाली – शहर में जगह-जगह लोगों को सुविधा देने के लिए किसान मंडियां लगाई जाती हैं। ताकि लोगों को सस्ती सब्जियां उनके घरों के पास ही मिल सकें। इसको लेकर सेक्टर-82 एरोसिटी एरिया में किसान मंडी की शुरुआत की गई है। इससे पहले किसान मंडी नहीं लगती थी और लोगों को सब्जियां खरीदने के लिए फेज-11 या फिर सेक्टर-68 में जाना पड़ता था।
मार्केट कमेटी खरड़ के चेयरमैन हरकेश चंद मच्छली अ कलां ने कहा कि स्थानीय लोगों ल की ओर से लंबे समय से अपने वि क्षेत्र में किसान मंडी लगाने की अ मांग की जा रह थी। जिसके बाद इस मांग को पूरा करते हुए किसान मंडी की शुरुआत करवाई गई है। उन्होंने कहा कि ये मंडी अ सेक्टर 82 एरोसिटी के ब्लॉक वि एच और ब्लॉक ई में हर वीरवार और शनिवार को लगाई जाएगी। सब्जी मंडी लगने से यहां आसपास रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी