मोदी सरकार में किन नए और पुराने नेताओं को मिला मंत्री पद? यहां देखें पूरी लिस्ट

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद अब देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन गई है। एक बार फिर नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पीएम मोदी के साथ-साथ कई अन्य लोगों ने भी शपथ ली। ये सभी लोग पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। मोदी के मंत्रिमंडल में इस बात का भी खयाल रखा गया है कि एनडीए के घटक दलों के नेताओं को इसमें शामिल किया जाए। इसी को ध्यान में रखकर कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया। आइये जानते हैं कि इस बार किन नए चेहरों को मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिली है और कौन से ऐसे चेहरे हैं जिन्हें मोदी के मंत्रिमंडल में दोबारा शामिल किया गया है।
मोदी कैबिनेट में शामिल हुए ये नए चेहरे
मनोहर लाल खट्टर
एच डी कुमारस्वामी
जीतन राम मांझी
राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह)
राम मोहन नायडू
चिराग पासवान
सी आर पाटिल
प्रतापराव गणपतराव जाधव
जयंत चौधरी
रामनाथ ठाकुर
वी. सोमन्ना
डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी
इन नेताओं को कैबिनेट में दोबारा मिली जगह
राजनाथ सिंह
अमित शाह
नितिन गडकरी
जेपी नड्डा
शिवराज चौहान
निर्मला सीतारमण
एस. जयशंकर
पीयूष गोयल
धर्मेंद्र प्रधान
सर्बानंद सोनोवाल
डॉ. वीरेंद्र कुमार
प्रहलाद जोशी
जुएल उरांव
गिरिराज सिंह
अश्विनी वैष्णव
ज्योतिरादित्य सिंधिया
भूपेंद्र यादव
गजेंद्र सिंह शेखावत
अन्नपूर्णा देवी
किरेन रिजिजू
हरदीप सिंह पुरी
डॉ. मनसुख मांडविया
जी. किशन रेड्डी
राव इंद्रजीत सिंह
डॉ. जितेंद्र सिंह
अर्जुन राम मेघवाल
जितिन प्रसाद
श्रीपद यशो नाइक
पंकज चौधरी
श्री कृष्ण पाल गुर्जर
रामदास अठावले
नित्यानंद राय
अनुप्रिया पटेल
एसपी सिंह बघेल