मोदी ने राजनीति को मजाक बना दिया है, राहुल गांधी ने फिर पीएम का मजाक उड़ाया
देश में चुनावी माहौल है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां भी चुनावी रंग में नजर आ रही हैं. कांग्रेस की बात करें तो पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की रायबरेरी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. इस चुनाव में राहुल गांधी की चर्चा लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर कम और उनके बयानों को लेकर ज्यादा हो रही है.
हाल ही में राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस बयान की खूब चर्चा हो रही है.
Rahul Gandhi questions Sanatan rituals again, calls 'PM's Dwarka puja a drama'
Rahul Gandhi, while speaking at a rally in Pune, said that PM Modi sometimes talks about Pakistan; sometimes he goes underwater to create 'drama'…: pic.twitter.com/Z5NMt8UwxE
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 4, 2024
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कभी पाकिस्तान की बात करेंगे और कभी समंदर में जाकर ड्रामा करेंगे. इसके बाद राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री सुमंदर में ऐसे डरे हुए हैं जैसे उन्हें डर हो कि सुमंदर में कुछ हो न जाए.
सरकारें पाकिस्तान को प्रेम पत्र भेजती थीं-मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान के लोग और नेता दुआ कर रहे हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें. इसके अलावा नरेंद्र मोदी ने अपने पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पुरानी सरकारें पाकिस्तान को प्रेम पत्र भेजती थीं और जितने प्रेम पत्र भेजते थे, पाकिस्तान जवाब में आतंकवादी भेजता था.
मोदी ने कहा कि जब उनकी सरकार आई तो उन्होंने जवाबी कार्रवाई की और हमला किया, जिसके बाद पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतें छोड़ दीं.