मोगा में आज सुबह हुआ एक और सड़क हादसा, पांच युवकों की मौत
मोगा, 6 नवंबर,
आज सोमवार को मोगा में एक और दर्दनाक हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई. हादसा गांव कराहेवाला के पास कार और ट्रक की टक्कर से हुआ. हादसे में कार सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसा सुबह 3 बजे हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को मोगा के अजीतवाल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे समेत चार लोगों की मौत हो गई थी. बारात फाजिल्का से लुधियाना के बदोवाल जा रही थी. दूल्हे की कार अजीतवाल से टकरा गई थी पास में खड़ी ट्रॉली. इस हादसे में दूल्हे समेत चार लोगों की मौत हो गई.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now