मैच के दौरान लहराई ‘फ्री सिख प्रिजनर्स’ की टी-शर्ट पुलिस ने हिरासत में लेकर स्टेडियम से बाहर निकाला, पूछताछ जारी
क्राइम िरपोर्टर. मोहाली
वाईपीएस चौक पर प्रदर्शन कर रहे कौमी इंसाफ मोर्चा में बैठे प्रदर्शनकारियों की ओर से आईपीएल मैच में खलल डालने की चेतावनी के बाद बेशक पुलिस ने स्टेडियम के आसपास कड़ा बंदोबस्त किया था। इसके बावजूद एक सिख युवक स्टेडियम के अंदर बंदी सिखों की रिहाई के स्लोगन वाली टी-शर्ट लेकर पहुंच गया। मैच के दौरान उसने हाई रेज्युलेशन कैमरों के सामने ‘फ्री सिख प्रिजनर्स’ स्लोगन वाली टी-शर्ट लहराई और नारेबाजी भी की। उसकी वीडियो थोड़े ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आईपीएल मैच नेशनल टीवी पर दिखाया जा रहा था। इसी बीच स्टेडियम में मौजूद अफसरों को पता चला तो पुलिस उसे तुरंत बाहर ले गई। युवक की पहचान मोहाली के हरदीप सिंह के रूप में हुई है। मैच खत्म होने तक पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। स्टेडियम के अंदर जहां बच्चों की दूध की बोतल तक ले जाने की इजाजत नहीं थी, वहां इस युवक का ऐसी टी-शर्ट के साथ दाखिल होना चौंकाने वाला है। ऐसे में पुलिस की सिक्योरिटी पर भी सवाल उठते हैं। पुलिस का मानना है कि सबकी गहनता से चेकिंग हुई है। दाखिल होते वक्त इस युवक ने दूसरी टी-शर्ट डाली हुई थी।