मुल्लांपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए
मुल्लांपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए
लुधियाना, 4 अक्टूबर
लुधियाना के मुल्लांपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर मंगलवार रात एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. लोको पायलट ने तुरंत मालगाड़ी रोक दी और रेलवे अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद ए.आर टी (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) टीम के अधिकारी व कर्मचारी देर रात तक डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने में जुटे रहे। लोहे के गार्डर लादकर मालगाड़ी उधर जा रही थी। कांटा बदलते समय पटरी से उतरे डिब्बे लुधियाना रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी हूटर बजने के बाद अधिकारी तुरंत सतर्क हो गए. एआरटी (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) टीम मौके पर पहुंची। हादसे के बाद फिरोजपुर की ओर जाने वाली ट्रेन भी रुक गई. मौके पर क्रेन बुलाकर मालगाड़ी पर लदे लोहे के गार्डर आदि हटवाए गए। काफी मशक्कत के बाद ट्रेन के पहियों को पटरी पर चढ़ाया गया।रेलवे अधिकारी मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारणों की जांच कर रहे हैं। उच्चाधिकारी इस मामले पर रिपोर्ट तैयार कर विभागीय अधिकारियों को सौंपेंगे।