मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों को बीमारी मुक्त रखने की कोशिशें तेज हो गयी हैं

डेंगू एवं मल-जनित रोगों की रोकथाम हेतु प्रशासन
27 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
कई इलाकों में हालात सुधरने के बाद राहत शिविरों में लोगों की संख्या कम हो गई है
बाढ़ के कारण 357 घर क्षतिग्रस्त हो गए, 741 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए
चंडीगढ़, 24 जुलाई;
मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को बीमारियों से मुक्त रखने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। जिन इलाकों में बाढ़ का पानी उतर गया है, वहां जिला प्रशासन की ओर से फॉगिंग करायी जा रही है और लोगों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किये जा रहे हैं तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।