मिसेज मलिका-ए-ताज 2023 विजेता नीलम रोहिला पहुंची पंचकूला

0

हरियाणा की बहू ने मिस एन्ड मिसेज मल्लिका-ए-ताज सीजन-4 का ख़िताब किया अपने नाम
सपनों को साकार करने की कोई उम्र नहीं होती
बस दिल में जज्बा व जुनून होना चाहिए- नीलम रोहिला

पंचकूला ( अजीत झा ) : ताजनगरी में अस्तित्व एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित कराया गया मिस एन्ड मिसेज मल्लिका-ए-ताज सीजन-4 में नीलम रोहिला ने मिसेज मलिका-ए-ताज 2023 खिताब अपने नाम किया है। तीन राउंड में आयोजित की गई मिस एन्ड मिसेज मल्लिका-ए-ताज प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को पछाड़ कर नीलम रोहिला ने यह सफलता हासिल करते हुए पानीपत और सोनीपत जिले के साथ हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से 25 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था । इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ला एंड जस्टिस मिनिस्टर श्री एसपी सिंह बघेल ने महिला सशक्तिकरण संबंधी प्रोत्साहन करने पर जोर दिया। तीन राउंड में आयोजित की गई प्रतियोगिता के पहले राउंड में सभी प्रतिभागियों द्वारा अपना परिचय दिया और दूसरे राउंड में नीलम ने हरियाणवी नृत्य पेशकर हॉल में मौजूद लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया और साथ ही अपनी हरियाणवी संस्कृति को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। तीसरे राउंड में आकर्षक परिधानों के साथ रैंप पर कैटवॉक कर अपने अपने राज्यों की संस्कृति को पेश किया गया। मिसेज नीलम ने इस राउन्ड में नारी शक्ति को प्रदर्शित किया! मिस एन्ड मिसेज मल्लिका-ए-ताज सीजन 4 के जजों द्वारा परिणाम घोषित करते हुए हरियाणा की नीलम रोहिला के नाम की घोषणा हुई तो पूरा हॉल गूंज उठा। इसके बाद अस्तित्व एंटरटेनमेंट की मैनेजर अर्चना उनियाल, अभिलाषा और सोनिया द्वारा विजेता बनी नीलम रोहिला के सिर पर ताज पहनाकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता में नीलम को “मिसेज ब्यूटीफुल लुक्स” का खिताब ज्यूरी दिव्या सहगल हांडा ने पहनाया। ख़िताब जीतकर पहली बार पंचकूला पहुंची नीलम रोहिला ने अपने अनुभव सांझे करते हुए कहा कि वह 2022 में मिसेज़ हरियाणा 2022 – 23 की विजेता रह चुकी हैं जिसमें स्मृति सिन्हा ने उनको अपनी प्रतिभा को निखारने कि प्रेरणा दी थी। इस प्रतियोगिता को जीतने में भी उन्होंने बहुत बड़ा योगदान रहा हैं । संजय कॉलोनी, पानीपत में रहने वाली नीलम रोहिला ने बताया कि उसके सपने को पूरा करने में पति नरेश रोहिला के साथ साथ उनके माता पिता और खुद के परिवार का जो सोनीपत रहते हैं का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। नीलम 40 साल की हाउसवाइफ है और उनका एक 16 साल का बेटा भी है। एक बच्चे की मां होने के बावजूद ग्लैमर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बारे में उन्होंने बताया कि हर कोई अपने परिवार पर ध्यान देता है लेकिन मैं अपने परिवार पर ध्यान देने के साथ साथ युवती और महिलाओं को उनके हक और अधिकार के बारे में समय समय पर जागरूक करती हू। नीलम ने मिसेज मल्लिका-ए-ताज की सफलता पर पति और परिवार को श्रेय दिया है। मल्लिका -ए -ताज का खिताब जीतने पर उन्होंने सभी हाउस वाइफ को ये संदेश दिया कि सपनों को पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती। उन्होंने कहा कि सपनों या शौक को पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती है। बस, दिल में जज्बा व जुनून होना चाहिए। अमूमन घर-गृहस्थी की जिम्मेदारियों के बीच कुछ महिलाओं के सपने अधूरे रह जाते हैं, मगर कुछ करने का जज्बा और भीतर पल रहा उनका सपना कभी नहीं मरता। महिलाओं को अपने सपनों से भागना नहीं है, बल्कि उनको पूरा करने के लिए उनमें भाग लेना है और सफल बन कर अपने अस्तित्व को और निखारना हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *