माता श्री नयना देवी जी के आज के श्रृंगार दर्शन जयतु नयने

0

🪷 *हिन्दू पँचांग* 🪷

*21 – 11 – 2023*

🪷 *विक्रम सम्वत~ 2080 (नल)*

🪷 *दिन ~ मंगलवार*

🪷 *अयन ~ दक्षिणायन*

🪷 *द्रिक ऋतु ~ हेमंत*

🪷 *कलयुग ~ 5124 साल*

🪷 *सूर्योदय~ 06:48*

( *दिल्ली* )

🪷 *सूर्यास्त ~ 17:25*

🪷 *चन्द्रोदय ~ 13:39*

🪷 *चन्द्रास्त ~ 25:20+*

🪷 *चन्द्र राशि ~मकर*

🪷 *चंद्र नक्षत्र ~ धनिष्ठा*

🪷 *तिथि~ नवमी*

🪷 *पक्ष ~ शुक्ल पक्ष*

🪷 *मास ~ कार्तिक*

🪷 *करण ~*

*बालव ~ 14:12*

*कौलव ~ 25:09+*

🪷 *अभिजीत मुहुर्त ~*

*11:46 – 12:28*

🪷 *राहु काल ~*

*14:46 – 16:06*

🪷 *गंडमूल ~ ×*

🪷 *पंचक~*

*20-नवंबर 10:07 से, 24-नवंबर 16:01 तक*

🪷 *दिशा शूल ~ उत्तर*

🪷 *योग ~*

*व्याघात योग : किसी प्रकार का होने वाला आघात या लगने वाला धक्का। यदि इस योग में कोई कार्य किया गया तो बाधाएं तो आएगी ही साथ ही व्यक्ति को आघात भी सहन करना होगा। यदि व्यक्ति इस योग में किसी का भला करने जाए तो भी उसका नुकसान होगा। इस योग में यदि किसी कारण कोई गलती हो भी जाए तो भी उसके भाई-बंधु उसका साथ सोचकर छोड़ देते हैं कि उसने यह जानबूझ कर ऐसा किया है।*

🪷 *यात्रा ~*

*मंगलवार*

*गुड़ या उससे बने व्यंजन का सेवन कर यात्रा करें।*

🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷

*अक्षय नवमी*

🪷 *अक्षय नवमी को आंवला नवमी भी कहा जाता है। इस दिन श्रीहरि भगवान विष्णु और आंवले के वृक्ष की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, आंवले के वृक्ष में स्वयं भगवान विष्णु वास करते हैं। इसलिए अक्षय नवमी पर आंवले के पेड़ की पूजा से शुभ फल की प्राप्ति होती है।*

🪷 *अक्षय नवमी का यह पर्व आंवले से संबंधित माना जाता है। अक्षय नवमी को आंवला नवमी के नाम से भी जाना जाता है. इस बार अक्षय नवमी 21 नवंबर यानी कल है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अक्षय नवमी का त्योहार मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन से द्वापर युग की शुरुआत हुई थी। इसी दिन कृष्ण ने कंस का वध भी किया था और धर्म की स्थापना की थी। आंवले को अमरता का फल भी कहा जाता है।*

🪷 *हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अक्षय नवमी मनाया जाता है। इस बार नवमी तिथि का आरंभ 21 नवंबर यानी आज सुबह 3 बजकर 16 मिनट पर शुरू होगी और नवमी तिथि का समापन 22 नवंबर को रात 1 बजकर 9 मिनट पर होगा। अक्षय नवमी का पूजन मुहूर्त 21 नवंबर को सुबह 6 बजकर 48 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 7 मिनट तक होगा।*

🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷

*राशिफल 21 नवंबर*

*मेष*

*आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। यदि आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को लेकर लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं, जिसमें आप दोनों को एक दूसरे को जानने का मौका मिलेगा और आपका किसी पुराने मित्र से छोटे-मोटी बात हो सकती है। आप किसी गलत बात के लिए हां मे हां ना मिलाएं, नहीं तो आपको उसे उबर पाने में समस्या आएगी।*

*वृषभ*

*वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यवसाय में मजबूती लेकर आने वाला है। आपकी पद और प्रतिष्ठा बढे़गी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे, लेकिन आप किसी मित्र से कोई ऐसी बात ना बोले, जो कि आपको थोड़ा नुकसान दें। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको अपनी आंख और कान खुले रखने होंगे। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपका आकर्षण देखकर लोग हैरान रहेंगे।*

*मिथुन*

*आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप आस्था और विश्वास से आगे बढ़ेंगे। यदि आप किसी काम को लेकर लंबे समय से परेशान थे, तो वह पूरा हो सकता है। आप अपने कामों की सूची बनाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको समस्या होगी। किसी संपत्ति संबंधित मामले में आपको अपनी राय अवश्य रखनी होगी, तभी आप उसमें जीत हासिल कर सकेंगे।*

*कर्क*

*आज का दिन आपके खान-पान में नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा, क्योंकि यदि आपने उसमें लापरवाही की तो आपको पेट संबंधित समस्या हो सकती हैं। आप किसी से वाद विवाद में ना पड़े। यदि आपने किसी काम को अनदेखा किया, तो वह आपके लिए कोई नुकसान अवश्य लेकर आएगा। लेनदेन के मामलों में लापरवाही ना करें, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको अकस्मात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।*

*सिंह*

*आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आप किसी घर, मकान, वाहन, दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। कार्यक्षेत्र में उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपनों के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा और घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। संतान को यदि आपने कोई जिम्मेदारी दी थी, तो वह भी पूरी अवश्य होगी।*

*कन्या*

*आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। कामकाज के मामले में आपको सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी और घरेलू मामलों में सूझबूझ से आगे बढे़ं, नहीं तो लोग इसे आपकी रणनीति समझ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ पुरानी गलतियों की कारण आपको अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। आप किसी नई संपत्ति की खरीदारी करने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह योजना पूरी होगी। आपको किसी धन संबंधित मामले को कल पर टालने से बचना होगा।*

*तुला*

*आज का दिन आपके लिए अध्ययन और अध्यात्म के मामलों को सुधारेगा। यदि आपने किसी बड़े जोखिम को लेने का सोचा है, तो बिल्कुल ना लें। आपका कोई मित्र यदि आपको कोई सलाह दें, तो आप उस पर अमल अवश्य ना करें। मित्रों के सहयोग से आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं, लेकिन आपकी कोई इच्छा यदि लंबे समय से लटक रही थी, तो वह पूरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ आएगा, लेकिन आप उनसे घबराएंगे नहीं फिर भी उनका डटकर सामना करेंगे।*

*वृश्चिक*

*आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपकी सुख समृद्धि बढ़ेगी, क्योंकि आप अपनी आवश्यकताओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा। परिवार में लोगों से आपकी कलह बनी रहेगी। आपको कुछ व्यक्तिगत विषयों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो उनका धन फंस सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन उतार-चढ़ाव लेकर आएगा।*

*धनु*

*धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनी ऊर्जा से भरे रहने के कारण किसी भी काम को करने के लिए तत्पर रहेंगे, जिसके कारण आपके साथी आपका फायदा उठा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अपने जूनियर्स का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आप अपनी जिम्मेदारियों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आपने किसी से कोई वादा किया है, तो आपको अच्छा समय रहते पूरी कोशिश करनी होगी। आपके मन में कुछ उलझनें रहने के कारण आप किसी काम को समय से पूरा नहीं कर पाएंगे।*

*मकर*

*मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आपका कोई संपत्ति संबंधित मामला यदि कानून में लंबे समय से चल रहा था, तो उसमें आपको राहत मिलेगी, लेकिन अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आप किसी गलत योजना में धन लगाने से बचें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। रक्त संबंधी रिश्तों पर आपका जोर बेहतर रहेगा। नैतिक मूल्यों को आप पूरा महत्व देंगे। व्यवसाय में आपने जल्दबाजी में कोई निर्णय लिया था, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है।*

*कुंभ*

*आज का दिन रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपका साख में वृद्धि होगी। कुछ नए विचार आपके मन में आएंगे जिनसे आपको अपने व्यापार को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी और आप कुछ नए लोगों से भी आसानी से मिलजुल बढ़ा पाएंगे लेकिन आप वाणी की मधुरता को बनाए रखें नहीं तो समस्या हो सकती है आपको किसी विरोधी से अपने मन की बात को रखने का मौका मिलेगा यदि आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं।*

*मीन*

*आज का दिन आपके लिए असमंजस से भरा रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में कोई ऐसा काम ऐसा ना करें, जिससे कि समस्याओं हो। निवेश के मामलों में आपको पूरी रुचि रखनी होगी। आपको अपने बढ़ते खर्चों को लेकर एक योजना बनानी होगी ताकि आप उन पर लगाम लगा सके। अपने धन का कुछ हिस्सा आप दान पुण्य के कार्यों में भी लगाएंगे। आपको कुछ ठगी और सफेद पोश लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है और परिवार में कोई सदस्य आपसे नाराज हो सकता है।*

🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷

 

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *