महिला मंडली ढकोली द्वारा शिव मंदिर रेलवे फाटक ढकोली में श्राद्ध पक्ष में पित्रों के कल्याण हेतु आयोजित एक सप्ताह तक चलने वाली भागवत कथा आज विधिवत रूप से शुरू हो गई।

महिला मंडली ढकोली द्वारा शिव मंदिर रेलवे फाटक ढकोली में श्राद्ध पक्ष में पित्रों के कल्याण हेतु आयोजित एक सप्ताह तक चलने वाली भागवत कथा आज विधिवत रूप से शुरू हो गई। आयोजन समिति की प्रवक्ता सीमा माथुर ने बताया है कि सुबह कामधेनु होम्स सोसायटी के मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर शिव मंदिर ढकोली फाटक तक धार्मिक गानों पर डांस के साथ कलश यात्रा का आयोजन किया गया। अपने सिर पर भागवत कथा पैदल लाकर डॉक्टर नरेंद्र शर्मा एवम् उनकी अर्धांगनी अलका शर्मा ने आज मुख्य यजमान की भूमिका अदा की। कलश यात्रा के शुरुआत से पूर्व लोकहित सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश भारद्वाज ने वृंदावन से पधारे कथावाचक परम श्रद्धेय नंदकिशोर भारद्वाज एवम् उनकी टीम का स्वागत कर विधिवत रूप से कलश यात्रा की शुरुआत करवाई। शाम के सत्र में भागवत कथा में जीरकपुर नगर परिषद् की वार्ड 9 से पार्षद कुसुम शर्मा मुख्य अतिथि रही। भागवत कथा के आज प्रथम दिन कथावाचक नंदकिशोर भारद्वाज वृंदावन वालों ने प्रवचन करते हुए सत, चित एवम् आनंद का वर्णन किया। उन्होंने भागवत कथा के माध्यम से भक्ति, ज्ञान एवम् वैराग्य का निरूपण भी किया। कथा के अंत में धुंधकारी मोक्ष वर्णन तथा भागवत कथा सुनने, करने एवम् कराने के नियमों के बारे में विस्तार से बताया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में कविता चौधरी, नवजोत कौर, मंजीत कौर, सविता, रश्मि तथा रेखा रानी का विशेष योगदान रहा। भागवत कथा आगामी 6 अक्टूबर तक शाम को 3 बजे से 6 बजे तक जारी रहेगी, जबकि सुबह प्रतिदिन 9 बजे पितरों के कल्याण हेतु यजमानों को पूजा कराई जायेगी।