महिला दिवस के उपलक्ष्य पर लिया स्वस्थ जीवन का प्रण – 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में दौड़ीं महिलाएं
रागा न्यूज, चंड़ीगढ़।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सारंगपुर स्थित एक निजी विश्वविद्यालय ने रविवार को हाफ मैराथन का आयोजन किया। स्वस्थ और सशक्त जीवन का प्रण लेते हुए महिलाओं ने 21 किलोमीटर मैराथन में हिस्सा लिया। साथ ही बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भी मैराथन में हिस्सा लिया। चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट के समर्थन में आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन में व्यायाम और खेलों को शामिल करके स्वस्थ और फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करना रहा। प्रतिभागियों का जोश सुबह साढ़े पांच बजे विश्वविद्यालय के कैंपस से दौड़ शुरू होने से लेकर सुखना लेक पर भागने से लेकर वापस कैंपस पहुंचने तक बरकरार रहा। सभी के चेहरों पर मैराथन सफलतापूर्वक समाप्त करने की खुशी दिखी। दौड़ में विभिन्न आयु वर्ग में विजेता रहे प्रतिभागियों को सलाहकार धर्मपाल द्वारा सम्मानित किया गया।