महिला के ऊपर गाड़ी चढ़ाने के मामले अब तक नही बढ़ाई धारा, लोगों ने जताया रोष
– लोग बोले एसएसपी से लेकर एडीजीपी तक दी जा चुकी हैं शिकायत
– घुटने का लीगा मैंट टूटने से डाक्टरों ने महिला को दी सर्जरी की सलाह
जीरकपुर
बीती 27 फरवरी को बलटाना के एकता विहार में विवादित प्लाटों के निर्माण को लेकर हुए झगड़े में एक महिला पर गाड़ी चढ़ा कर 50 मीटर तक घसीटते हुए मां बेटी ले गई थी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद वीडियो भी खूब वायरल हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने झगड़े करने वाली पंचकुला निवासी मां व बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया था।
लेकिन पुलिस की कार्रवाई ने ना खुश स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और चौकी इंचार्ज पर मिलीभगत के आरोप लगाते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों से मुलाकत की थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दुबारा से शिकायत एसएसपी मोहाली को दी तो उन्होंने धाराओं को बढ़ाने के लिए डीएसपी विक्रम बराड़ को मार्क कर दी थी। जिसके बाद डीएसपी के आदेशों पर एसएचओ ने जांच के बाद धाराएं बढ़ाने के आदेश दिए थे।
लेकिन 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नही की हैं। जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने कहा की वह इसकी शिकायत एडीजीपी पंजाब पुलिस को भी थी। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नही की। स्थानीय लोगों व घायल अरविंदर कौर ने कहा की मुझे इंसाफ चाहिए और आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई जल्द की जाए।
कोट्स
एक मेडिकल रिपोर्ट आई हैं, जिसके आधार पर एक धारा 325 जोड़ी गई हैं। इसके इलावा एक रिपोर्ट ओर आनी है, जिसका इंतजार किया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद बनती धारा जोड़ दी जाएगी।
सिमरजीत सिंह, एसएचओ थाना जीरकपुर ।