मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP विधायक कुलवंत सिंह से पूछताछ कर रही ED; दिल्ली शराब घोटाले में भी नाम आ चुका है
मोहाली से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक कुलवंत सिंह मंगलवार को जालंधर स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय में पेश होने पहुंचे। उनसे मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले को लेकर सवाल-जवाब किए गए और ये पूछताछ करीब 7 घंटे तक चली. वहीं, जब विधायक ईडी दफ्तर से बाहर निकले तो मीडिया के सवालों का जवाब देने से बचते दिखे. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अक्टूबर में विधायक के घर पर छापेमारी की थी और अब ईडी ने एक दिन पहले कुलवंत सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया है.
विधायक कुलवंत सिंह एक राजनेता के साथ-साथ एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं। कुलवंत सिंह का नाम दिल्ली के एक्साइज पॉलिसी घोटाले से भी जुड़ा है. उनकी संपत्ति को लेकर ईडी को शिकायत भी दी गई थी. दोनों मामलों में उनसे पूछताछ की जा रही है.
कुलवंत सिंह पंजाब के सबसे अमीर विधायक हैं
मोहाली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह पंजाब के बड़े रियल एस्टेट कारोबारियों में से एक हैं। पंजाब विधानसभा के सबसे अमीर विधायकों में उनका नाम सबसे ऊपर है. उनके पास 238 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. ईडी ने पिछले साल अक्टूबर में कुलवंत सिंह के मोहाली के सेक्टर 71 स्थित घर पर छापेमारी की थी. साथ ही ईडी की टीमें अमृतसर के रंजीत एवेन्यू स्थित विधायक की पार्टनरशिप फर्म पर भी पहुंचीं. उस समय मोहाली, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना के साथ-साथ राजस्थान के श्री गंगानगर समेत पूरे पंजाब में तलाश की गई थी.