मनीष सिसोदिया सिर्फ इन लोगों से कर सकते हैं मुलाकात ,कोर्ट का रुख सख्त

दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल से लेकर दिल्ली पुलिस की टीम राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गई है. कुछ देर में उन्हें विशेष जज एमके नागपाल की अदालत में पेश किया जाएगा. अदालत में ईडी (ED) की चार्जशीट पर सुनवाई होगी. दो दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. धन शोधन मामले में कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम एक प्रभावशाली शख्स हैं. अगर उन्हें जमानत मिली तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.
दिल्ली शराब घोटाला मामले को लेकर आज ED ने कोर्ट को बताया कि मामले में सभी आरोपियों को चार्जशीट की कॉपी दे दी है. इसके बाद कोर्ट ने कहा वह मनीष सिसोदिया से पूछेंगे की क्या पिछली पेशी पर उनके साथ बदतमीजी हुई थी. मनीष सिसोदिया की पेशी के दौरान भीड़ इकठ्ठा होने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई. दिल्ली हाईकोर्ट में के जस्टिस दिनेश शर्मा ने कहा था कि सिसोदिया पर आरोप है कि दिल्ली की शराब नीति साउथ ग्रुप के इशारे पर उन्हें अनुचित लाभ देने के इरादे से बनाई गई थी. यह गंभीर मामला है.