मनीमाजरा के नगर निगम कार्यालय का होगा नवीनीकरण

0

मेयर और कमिश्नर ने नवीनीकरण करने के कार्य का किया शुभारंभमनीमाजरा।नगर निगम के मनीमाजरा स्थित उप-कार्यालय का अब नवीनीकरण करके उसको भी नई लुक दीजाएगी। इस कार्य की शुरूआत का शुभारंभ नगर निगम की मेयर सरबजीत कौर और कमिश्नरआनिंदिता मित्रा ने शनिवार सुबह कर दिया है। इस मौके पर एरिया पार्षद दर्शना रानी,नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनपी शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। वहीं निगम अधिकारियोंका कहना कि अब इन उप कार्यालय एकदम नया बनाकर इसकी काया पलट दी जाएगा। इसकार्य को करना का समय एक साल रखा गया है।वहीं सुबह साढ़े 11 बजे के कार्य का शुभारंभ करने से पहले मेयर और कमिश्नर ने हाउसिंग बोर्डचौराहे के सामने शनि मंदिर से मार्डन कांप्लेक्स जाने वाले सड़क पर बने पुलिया से एक औररास्ता निकलने के कार्य की शुरूआत भी की है। मेयर का कहना था कि लंबे समय से लोग यहां सेएक और रास्ते की मांग कर रहे थे। क्योंकि यह पुलिया पर आकर वाहनों के आने और जाने के लिएएक ही रास्ता था। जिस कारण दोनों तरफ के वाहन फस जाते थे। हालांकि दोनो तरफ पीछे सेडबल सड़क है, लेकिन पुलिया पर एक सड़क हो जाने से यहां लोगों को भारी समस्या झेलने पड़तीथी। जिसके चलते अब पुलिया के पास बरसाती नाले से एक दूसरा आने वाला रास्ता निकालाजाएगा। इस कार्य को करने का समय दो महिने रखा गया है। वहीं उप-कार्यालय के कार्य कीशुरूआत करने के दौरान पार्षद दर्शना रानी के साथ ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन केप्रधान एसएस परवाना, जिला कांग्रेस मनीमाजरा के प्रधान सुरजीत सिंह ढिल्लो, ब्लॉककांग्रेस के प्रधान संजीव गाबा, सलमान मंसूरी, गंगा विष्णु गुप्ता, भारत भूषण गोयल, भाजपानेता जगतार सिंह जग्गा, अंकित अरोड़ा, सर्बजीत सिंह सरवा, जैलदार सज्जन ‌ढिल्लो,कमल शैंकी आदि भी मौजूद थे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *