मनप्रीत सिंह बादल आज विजिलेंस के सामने पेश होंगे
बठिंडा, 20 नवंबर,
बठिंडा जमीन आवंटन मामले में फंसे पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता मनप्रीत सिंह बादल आज विजिलेंस के सामने पेश हो सकते हैं. विजिलेंस ने नोटिस जारी कर उन्हें 20 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. आज वे बठिंडा विजिलेंस कार्यालय पहुंचेंगे. वहां अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे. गौरतलब है कि इसी मामले में शराब कारोबारी जसविंदर सिंह उर्फ जुगनू और सीए संजीव कुमार को भी नामजद किया गया था लेकिन फिर उन्हें भी कोर्ट से जमानत मिल गयी थी. बता दें कि स्थानीय कोर्ट में सिर्फ जुगनू और संजीव को ही जमानत मिली थी. , अन्य सभी को उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। दूसरी ओर, विजिलेंस अधिकारियों का दावा है कि इस मामले की जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि मनप्रीत बादल के प्लॉट की बोली जुगनू के ऑफिस के संजीव कुमार ने लगाई थी. इस मामले में गिरफ्तार किए गए विकास, राजीव और अमनदीप ने स्वीकार किया था कि उन्होंने उक्त ठेकेदार के कहने पर ही तत्कालीन मंत्री के प्लॉट के लिए बोली लगाई थी।