मणिपुर वायरल वीडियो की होगी सीबीआई जांच, 7 गिरफ्तार
दिल्ली, 28 जुलाई
मणिपुर वायरल वीडियो की जांच सीबीआई करेगी, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फैसला सुनाया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय मणिपुर वायरल वीडियो की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपेगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार भी जांच करेगी। सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर मणिपुर वायरल वीडियो को राज्य से बाहर निकालने की गुहार लगाएंगे। मोबाइल फोन बरामद।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस मोबाइल से वायरल वीडियो रिकॉर्ड किया गया था, उसे बरामद कर लिया गया है. साथ ही वीडियो बनाने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बता दें कि 4 मई को मणिपुर के कांगपोकपी जिले में दो आदिवासी महिलाओं से बदसलूकी के मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.