मणिपुर में हिंसा जारी, फायरिंग से तीन लोगों की मौत

मणिपुर में हिंसा जारी, फायरिंग से तीन लोगों की मौत
इंफाल, 2 जुलाई
मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच, शनिवार देर रात बिष्णुपुर जिले में गोलीबारी में एक बार फिर तीन मातेई स्वयंसेवकों की मौत हो गई. यह घटना बिष्णुपुर जिले के खुंबी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लिंगंगताबी पुलिस आउट पोस्ट के पास स्थित स्कूल में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात लगभग 12.30 बजे गोलियों की आवाज सुनी गई। उसके बाद लगभग 02 बजे: रात 20 बजे, डम्पी हिल क्षेत्र से संदिग्ध कुकी विद्रोहियों, अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने वहां तैनात वीडीएफ/पुलिस कमांडो पर गोलीबारी शुरू कर दी। वीडीएफ/पुलिस कमांडो ने जवाब दिया। वीडीएफ/पुलिस कमांडो और संदिग्ध कुकी बदमाशों के बीच गोलीबारी पूरी रात जारी रही। इस दौरान खोइनुमंतबी चिंगथक में एक बंकर में मौजूद मातेई स्वयंसेवकों पर कथित तौर पर कुकी बदमाशों ने हमला कर दिया। बाद में तीन मातेई स्वयंसेवक बंकर में मृत पाए गए .
सूत्रों के मुताबिक, स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. सेना, पुलिस और सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.