मंत्री के सामने ही बीजेपी विधायक भड़कीं, अधिकारियों को दे दी सीधी चेतावनी

मंत्री के सामने ही बीजेपी विधायक भड़कीं, अधिकारियों को दे दी सीधी चेतावनी
जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार में सुनवाई न होने से भारतीय जनता पार्टी के विधायकों का अपनी ही सरकार के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है. अजमेर में मंत्री के सामने ही बीजेपी विधायक अनिता भदेल आक्रोशित हो गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी भ्रष्ट हैं. पैसे लेकर काम करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘अगर इसी तरह चलता रहा तो मैं इन्हें मारूंगी.’ दरअसल नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा अजमेर में जनसुनवाई के लिए गए थे. यहां अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल गुस्सा हो गईं. विधायक ने कहा कि अधिकारी बिना किसी गलती के लोगों के घर और गोदाम सीज कर रहे हैं.