भोला’ के आगे फीका पड़ा ‘कैथी’, एक्शन का ओवरडोज. लेकिन पैसा वसूल है अजय देवगन की फिल्म

0

मुंबईः पिछले साल करीब आधा दर्जन से ज्यादा रीमेक फिल्में रिलीज हुईं. खासकर अजय देवगन (Ajay Devgn) पिछले कुछ दिनों में साउथ की कई रीमेक फिल्में लेकर आए. अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) द्वारा निर्देशित क्राइम थ्रिलर दृश्यम 2 भी इसी नाम की मलयालम फिल्म की रीमेक है, जिसमें मोहनलाल लीड रोल में दिखाई दिए थे. ‘दृश्यम 2’ के बाद एक बार फिर अजय देवगन एक नई रीमेक लेकर आ गए हैं, जिसका टाइटल है ‘भोला’ (Bholaa). इस फिल्म को अभिनेता ने शिव भक्तों को डेडिकेट किया है. वैसे भी अजय देवगन का शिव प्रेम जगजाहिर है.

अब ‘भोला’ के जरिए एक बार फिर अजय देवगन ने शिव के प्रति अपनी भक्ति जाहिर की है, जो तमिल फिल्म ‘कैथी’ की रीमेक है. कैथी एक तमिल शब्द है, जिसका अर्थ है ‘कैदी’. यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी. एक्शन से भरी अजय देवगन की ‘भोला’ कितनी एंटरटेनिंग है, आईये आपको बताते हैं.

डायरेक्शन
‘भोला’ में एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन की जिम्मेदारी भी खुद अजय देवगन ने संभाली है. एक तरफ जहां बाकि के स्टार्स हॉलीवुड फिल्मों की रीमेक पर ज्यादा भरोसा जता रहे हैं, कुछ ऐसे भी स्टार हैं जिन्होंने साउथ की रीमेक पर भरोसा जताया. इन्हीं में से एक हैं अजय देवगन, जो पिछले कुछ सालों में कई दक्षिण भारतीय फिल्मों की रीमेक में दिखाई दे चुके हैं. अब उन्होंने मशहूर तमिल फिल्म कैथी की रीमेक के जरिए दर्शकों को एंटरटेनमेंट की डोज दी है. हालांकि, कहीं-कहीं अजय सही मात्रा में डोज देने में चूकते दिखे. हालांकि, कार्थी, अर्जुन दास और मोनिका स्टारर ‘कैथी’ के आगे ‘भोला’ की चमक ज्यादा तेज दिखाई दे रही है. लेकिन, फिर भी इमोशनल कॉन्सेप्ट के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म की कहानी ड्रामा और एक्शन तक सीमित हो जाती है.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *