भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-शिमला-किन्नौर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया
शिमला, 8 सितंबर
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के निगुलसारी में बीती रात पूरा पहाड़ सड़क पर गिर गया. इसके बाद हिमाचल का जनजातीय जिला किन्नौर देश-दुनिया से पूरी तरह कट गया है. कल रात 11:30 बजे निगुलसारी में पूरा पहाड़ हाईवे पर गिर गया. इसके चलते भारत-तिब्बत सीमा को जोड़ने वाला चंडीगढ़-शिमला-किन्नौर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पूरी तरह से बंद हो गया है। निगुलसारी में 150 से 200 मीटर सड़क टूट गई है।
यह पूरी तरह टूट चुका है. इससे हाईवे के जल्द बहाल होने की उम्मीद नहीं है।
हालांकि, यहां बुधवार रात और गुरुवार दोपहर को भी भूस्खलन हुआ। आज सड़क बहाल करने का दावा किया जा रहा था. इस बीच बीती रात तीसरा भूस्खलन हुआ. इसके बाद किन्नौर जिला कई दिनों के लिए अलग-थलग पड़ गया है.अब हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. सेब सबसे ज्यादा परेशानी प्रोड्यूसर्स को हो रही है. किन्नौर जिले के निचले इलाकों में सेब की फसल तैयार हो गई है. ऐसे में जब तक सड़क बहाल नहीं होती, बागवानों को सेब सड़ने का डर है. स्थानीय प्रशासन और लोक निर्माण विभाग सड़क मरम्मत में जुटा हुआ है.