भारी बारिश के कारण पानी में डूबे रेलवे ट्रैक के बीच कुछ ऐसा दिखा, इंटरनेट पर हो रहा वायरल
मुंबई शहर इस समय भारी बारिश का सामना कर रहा है। ऐसे में कभी पानी से भरी रेलवे ट्रैक तो कभी पानी से भरी सड़कों पर ट्रेनों के वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन सामने आ रहे हैं. लेकिन इस बार आप रेलवे ट्रैक पर जो देखेंगे वो आपके दिल को ठंडक पहुंचा सकता है! दरअसल, ताजा वायरल वीडियो मुंबई के नलसोपारा का बताया जा रहा है। इसमें रेलवे ट्रैक पर भरे पानी में मछलियां तैरती नजर आ रही थीं. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे ट्रैक के बीच में दो मछलियां तैरती नजर आ रही हैं. भारी बारिश के बीच ये नजारा मुंबईवासियों को काफी खुश कर रहा है. इस वीडियो को देखकर कई लोग हैरान हैं और सोच रहे हैं कि रेलवे ट्रैक पर मछली कहां से आई? वायरल हो रही इस रील पर यूजर्स भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस क्लिप को एक्स पर शेयर करते हुए @trainwalebhaiya vs Handel ने लिखा- रेलवे ट्रैक फिश ट्रैक नहीं.
Video https://x.com/trainwalebhaiya/status/1810662460099055624?t=ktx1yhmDO1BpU9BiPECxbQ&s=19
पोस्ट का कमेंट बॉक्स लोगों की प्रतिक्रियाओं से भरा हुआ है. एक यूजर ने लिखा- दोस्तों, चिल करो, मछलियों को माइक जाना है इसलिए रेलवे स्टेशन पर आ गई हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये जलपरियां नहीं बल्कि रेलवे परियां हैं. तीसरे यूजर ने लिखा कि ये रेलवे लाइन नहीं बल्कि पानी की लाइन हैं. इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और ये संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.