भारत विकास परिषद द्वारा सेक्टर 24 में चलाई जा रहे चेरिटेबल डियग्नोस सेन्टर को शुक्रवार सुबह पुलिस द्वारा सील कर दिया गया- मेयर अनूप गुप्ता -देखे VIDEO
CHANDIGARH – भारत विकास परिषद द्वारा सेक्टर 24 में चलाई जा रहे चेरिटेबल डियग्नोस सेन्टर को शुक्रवार सुबह पुलिस द्वारा सील कर दिया गया। सूचना पाते ही
संस्था के आधिकारी और शहर के मेयर अनूप गुप्ता के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता रामबीर भट्टी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस के रवैया से नाराज भारत विकास परिषद के अधिकारी व मेयर वही धरने पर बैठ गए।
करीब आधे घंटे के हाइवोल्टेज ड्रामा के बाद
पुलिस ने सील खोल दिया । जिसके बाद
लगाया गया धरना खत्म हो गया। वही आए हुए सभी मरीज चेकअप कराने के लिए चले गए। 1500 के करीब प्रतिदिन पेशेंट चेकअप कराने के लिए आते हैं
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now