भारत विकास परिषद् शहीद भगत शाखा ढकोली जीरकपुर द्वारा ‘नन्हे मुन्ने बच्चों के कदम चले आत्म निर्भर भारत की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

0

 

भारत विकास परिषद् शहीद भगत शाखा ढकोली जीरकपुर द्वारा ‘नन्हे मुन्ने बच्चों के कदम चले आत्म निर्भर भारत की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिषद् के मीडिया प्रभारी डॉक्टर जगदीश चंद्र मनोचा के अनुसार भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित राखी बनाओ प्रतियोगिता में 30 स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर भारत विकास परिषद् नाभा की स्वयंसेविका शिल्पी सिंगला मुख्य अतिथि रही। डॉक्टर जगदीश मनोचा ने परिषद् की गतिविधियों एवम्

इसके सक्रिय प्रकल्पों के बारे में अवगत कराया, जबकि ऊषा गोयल ने शिक्षकों एवम् विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के गुर बताए। राखी बनाओ

प्रतियोगिता में अवलीन कौर प्रथम, अशमीत द्वितीय, मीशा तृतीय, रिया चतुर्थ एवम् प्रभजोत तथा जॉय एंजेलिना सांत्वना पुरुस्कार विजेता घोषित किए गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर मधु मनोचा, सिम्मी मल्होत्रा तथा रिंकी जैन का भी सराहनीय योगदान रहा।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर