भारत में मिला कोविड का नया जेएन.1 वैरिएंट, एक दिन में पांच मरीजों की मौत
नई दिल्ली, 18 दिसंबर,
भारत में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। केरल में कोविड का एक नया उपप्रकार JN.1 पाया गया है। इसके चलते 17 दिसंबर को चार लोगों की मौत हो गई. यूपी में एक कोविड पॉजिटिव शख्स की मौत भी हो गई. हालाँकि, यह ज्ञात नहीं है कि यह मरीज JN.1 वैरिएंट से संक्रमित था या नहीं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में रविवार को 335 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 1,701 हो गई। कर्नाटक सरकार ने सब वेरिएंट JN.1 को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. हम लगातार निगरानी कर रहे हैं. आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल के मुताबिक, यह मामला 8 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में सामने आया था। जब 79 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला में फ्लू जैसे हल्के लक्षण थे और हालांकि बाद में वह कोविड-19 से ठीक हो गई।