भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान ‘राहुल’ की शादी में शामिल हुए राहुल गांधी, फोटो सोशल मीडिया वायरल
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश में है। यात्रा ने प्रदेश में 2 मार्च को प्रवेश किया। इस दौरान सोमवार को यात्रा शिवपुरी, गुना होते हुए राघोगढ़ पहुंची। यहां राहुल गांधी रोड शो निकाल रहे थे। इन दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद थे।
इस दौरान राहुल गांधी रोड शो निकाल रहे थे। तभी उनके पास सूचना आती है कि सोंधि समाज से जुड़े राजू पंवार आज विवाह है और विवाह स्थल यात्रा के करीब ही है। इस बात की जानकारी मिलते ही राहुल गांधी इस विवाह समारोह में शामिल होने पहुंच जाते हैं। इस दौरान उनके साथ तम पार्टी कार्यकर्ता भी वहां पहुंच जाते हैं। राहुल गांधी नवदंपति के विवाह सूत्र में बंधने पर बधाई देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। अब इसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
बता दें कि राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान करनवास के नजदीक शेरपुरा गांव पहुंचेगी। जहां राहुल गांधी करीब 200 किसानों के साथ खाट पंचायत करेंगे। बताया जा रहा है कि इस खाट पंचायत में हिस्सा लेने के लिए प्रदेशभर से 200 किसान बुलाए गए हैं। इसके साथ ही इस पंचायत के लिए 100 खाट भी मंगवाई गई हैं। प्रत्येक खाट पर दो किसान मौजूद रहेंगे। खाट पंचायत में राहुल गांधी किसानों से खेती-किसानी सहित किसानों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे। इस पंचायत में दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी समेत प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।