भाजपा-जजपा गठबंधन पर सुनीता दुग्गल ने दी ये प्रतिक्रिया
सिरसा में 18 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की संभावित रैली का आयोजन किया जाना है जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। हर रोज भाजपा नेताओं में रैली की तैयारियों को लेकर मीटिंग हो रही है। सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल को रैली का संयोजक बनाया गया है।
सांसद सुनीता दुग्गल ने दावा किया है कि सिरसा में होने वाली रैली ऐतिहासिक रैली होगी। उन्होंने कहा कि इस रैली में भारी भीड़ उमड़ेगी। दुग्गल ने कहा कि अमित शाह 10 साल के बाद पहली बार सिरसा आ रहे है जिसके चलते कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अमित शाह का सिरसा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।सुनीता दुग्गल आज अपने सिरसा आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही थी। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के नौ साल के कार्यकाल के दौरान कई उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि रैली में सभी पंडाल ओवरफ्लो होंगे। इसके साथ ही सुनीता दुग्गल ने लोकसभा चुनाव के लिए कहा कि उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हर पल तैयार रहता है। हमें किसी प्रकार की स्पेशल तैयारी करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारी तैयारी चलती रहती है। उन्होंने कहा कि 31 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान के तहत ही सिरसा रैली की जा रही है।