भाजपा चंडीगढ़ ने पूर्वोत्तर राज्यो के विधानसभा चुनाव में जीत का मनाया जश्न

0

 

 

भाजपा सरकारों का नहीं एंटी इनकंबेंसी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों व कार्यशैली पर जनता ने लगाई मुहर- अरुण सूद

रागा न्यूज़

हाल ही हुए पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में त्रिपुरा व नागालैंड राज्यो में भाजपा की बहुमत वाली जीत का चंडीगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर व एक-दूसरे का मुंह मीठा करवा कर जश्न मनाया। स्थानीय सेक्टर 33 स्थित प्रदेश कार्यालय कमलम में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, कार्यलय सचिव देवी सिंह, गजेंद्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन , नरेश अरोड़ा, शिप्रा बंसल, मनोनीत पार्षद गीता चौहान, डॉ नरेश पांचाल, सतेंद्र सिंह सिद्धू, पूर्व डिप्टी मेयर जगतार सिंह जग्गा, विनोद अग्रवाल के अलावा सभी मोर्चा अध्यक्ष, जिला – मंडल अध्यक्षों सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।

उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि पूर्वोत्तर के त्रिपुरा व नागालैंड राज्यों के चुनावी नतीजों में भाजपा व सहयोगियों ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है जबकि मेघालय में भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इन राज्यों में भाजपा की भारी जीत मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की नीतियों व भाजपा की कार्य शैली पर लोगों का विश्वास है। यह इस बात का सबूत है कि विकास की राजनीति को नई दिशा मिली है। लोग आश्वस्त है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा के हाथों में देश पूरी तरह से सुरक्षित है। त्रिपुरा में में भाजपा की सरकार का रिपीट होना तथा पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा की सरकार बनना इस बात का प्रमाण है कि लोग भाजपा सरकारों की कार्यशैली से खुश है । उन्होंने कहा कि इन चुनावों में साबित हो गया है कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई गरीब कल्याण योजनाओं को भरपूर समर्थन मिला है। भाजपा ने हमेशा ही गरीब कल्याण व समाज कल्याण के कार्य किए हैं तथा लोगों तक इन गरीब कल्याण योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचा है।

अरुण सूद ने कहा कि लोग इन विधानसभा चुनावों को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के सेमीफाइनल के रूप में देख रहे थे तो भाजपा ने यह सेमीफाइनल भारी बहुमत से जीत लिया है। भाजपा का काम दिखाई देता है । जो काम 70 वर्षों में नहीं हुए वे पिछले 8 वर्षों में किये गए है जिस पर लोगों ने मुहर लगाई है।

देश कांग्रेस मुक्त भारत बनने जा रहा है

अरुण सूद ने इन चुनावों में हुई जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व शीर्ष नेतृत्व की संगठन क्षमता व कार्यकुशलता का परिणाम बताते हुए जीत पर चंडीगढ़ के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं तथा देशभर के भाजपा परिवार व पूरे देशवासियों को बधाई दी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *