भाखड़ा बांध और पोंग बांध से पानी छोड़े जाने से बाढ़, एनडीआरएफ, सेना और वायुसेना तैनात

भाखड़ा बांध और पोंग बांध से पानी छोड़े जाने से बाढ़, एनडीआरएफ, सेना और वायुसेना तैनात
चंडीगढ़, 16 अगस्त
बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण पंजाब में एक बार फिर बाढ़ की स्थिति बन गई है. भाखड़ा बांध और पोंग बांध दोनों खतरे के निशान पर पहुंच गए हैं. 35 साल बाद भाखड़ा के गेट 10 फीट से ज्यादा खोले गए। पौंग बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है.
भाखड़ा बांध के फ्लड गेट सोमवार को 12 फीट तक खोल दिए गए। रविवार को जलस्तर 1678 फीट तक पहुंच गया था, जो सोमवार को फ्लड गेट खोलने के बाद 1 फीट कम होकर 1677 फीट हो गया। जिसके बाद रात करीब 9 बजे फ्लड गेट का लेवल कम किया गया। आधी रात को फ्लडगेट पूरी तरह से बंद कर दिए गए। जिसके चलते रोपड़ के गांवों में पानी का स्तर कम होना शुरू हो गया है.क्षेत्रों का जायजा लेते मंत्री हरजोत बैंस खुद. बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे. बेला ध्यानी गांव पहुंचे मंत्री बैंस ने कहा कि गांवों में रात के समय जलस्तर कम होने लगा है. लेकिन हरसा बेला में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. हालात पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ, सेना और वायुसेना की मदद ली जा रही है. इसके साथ ही होशियारपुर और गुरदासपुर की नदियों से सटे इलाकों में बाढ़ आ गई है.