ब्रहम कुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय सेक्टर 35 में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया
आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेम लता रहीं मुख्य अतिथि
चंडीगढ़ :: ब्रहम कुमारी ईश्वरीय विश्वविधालाय मे सेक्टर 35 की सेंटर इंचार्ज प्रभा ने कहा कि महा शिवरात्रि का त्योहार स्वयं के अंदर की ज्योति जगा कर ज्योति बिन्दु शिव परमात्मा से संबंध की यादगार है | निराकार परमात्मा से हमारे अंदर की आसुरी वरित्यों को समाप्त कर दैवी गुणों की धारणा करने का यादगार अंक धतूरा चढ़ाना है | राज योग भवन सेक्टर 33 से आई नेहा ने कहा कि सर्व धर्म आत्माओं के पिता निराकार ज्योति बिन्दु शिव परमात्मा है |
इस अवसर पर आप पार्षद प्रेमलता ने कहा की मैं हर वक्त हर सेवा के लिए तैयार हूँ | हिंदू धर्म महा सभा , सनातन धर्म मंदिर के उप सभापति जे एल गुप्ता व बाल कल्याण की चेयरमैन हरजिंदर् कौर ने भी भाग लिया | उन्होंने कहा कि मैं माउंट एवेरेस्ट भी जा चुकी हूँ जहाँ से बहुत प्यार मिला | कार्यक्रम में बहुत से बच्चों ने नरित्य कला से शिव की महिमा का परिचय दिया | अंत में प्रेमलता द्वारा ब्रहम कुमारी प्रभा दीदी ने भगवान से बातें करने के पर्तिज्ञा पत्र बाँटें |