बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम बनीं मां, बेटे को दिया जन्म, नाम का भी हुआ खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम पिछले काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में थीं। एक्ट्रेस ने फिल्मों से भी ब्रेक ले लिया. अब हमें उनसे अच्छी खबर सुनने को मिल रही है. वह मां बन गई हैं. यह खास जानकारी उनके पति आदित्य धर ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ शेयर की है। इस बीच, दंपति ने डॉक्टर को धन्यवाद दिया और यह भी बताया कि दंपति ने अपने बेटे का नाम क्या रखा है।
फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्ममेकर आदित्य धर ने लिखा- ‘हम दोनों सूर्या हॉस्पिटल के मेहनती और समर्पित मेडिकल प्रोफेशनल्स, खासकर डॉ. भूपेन्द्र अवस्थी और डॉ. रंजना धनु को धन्यवाद देना चाहते हैं। उनके प्रयासों और विशेषज्ञता के आधार पर ही हम इस सुखद अनुभव को देख पाये।
‘जैसा कि हम दोनों इस खूबसूरत यात्रा पर निकल रहे हैं, हम अपने होने वाले बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। जैसे-जैसे हमारा बेटा बड़ा होगा, हमें पूरी उम्मीद है कि वह हमारा, हमारे परिवार और पूरे देश का नाम रोशन करेगा।
https://www.instagram.com/p/C7Lc8CFIjp2/?igsh=bGhicHVybjNiM2J3
बेटे का नाम क्या है?
इस जोड़े ने अपने बेटे का नाम भी उसके जन्म के तुरंत बाद रखा है। उसका नाम वेदविद है. इसका अर्थ है वेदों का ज्ञाता। इसके अलावा वेदविद भी भगवान विष्णु का एक नाम है। मां बनने के बाद यामी गौतम को खूब बधाइयां मिल रही हैं. इस खास मौके पर रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, राशि खन्ना, मृणाल ठाकुर और नेहा धूपिया समेत कई बॉलीवुड सितारे इस जोड़े को शुभकामनाएं दे रहे हैं।