बैंक कॉलोनी मनीमाजरा की गलियों में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य शुरू
एरिया पार्षद दर्शना ने कार्य का शुभारम्भ शनिवार को जेसीबी मशीन पर नारियल फोड़ कर किया।
इस अवसर पर रोड़ विंग के एसडीओ अखिल धीमान ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गाबा,अनिल अरोड़ा,भारत भूषण गोयल,सुरेश अग्रवाल,जे ई अमित,सोहन सिंह,मोहसिन सलमानी,किशोरी लाल,राज कुमार,प्रिंस धीमान,अजेय गुप्ता, गंगा बिशन गुप्ता, सतीश और अन्य लोग मौजूद रहे। इस मौक पर मौजूद लोगों ने पार्षद दर्शना के समक्ष कुछ समस्याएं रखी । जिस पर उन्होंने ने जल्द पूरा करने का आश्चासन दिया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए दर्शना ने कहा कि जिन गलियों का निर्माण कार्य आज शुरू हुआ है,। यह कार्य काफी सालों से लंबित पड़ा हुआ था जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। क्षेेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इससे पूर्व यहां पर पानी की पाइप लाइन भी डाली गई। ताकि गंदे पानी से यहां के निवासियों को राहत मिल सकें। पार्षद ने कहा क्षेत्र की समस्या का निष्तारण एवं उसकी साफ-सफाई को बेहतर बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है।