बूंद-बूंद के लिए तरसती दिल्ली में हर मिनट हो रही हजारों लीटर पानी की बर्बादी, दिल्ली जल बोर्ड ने नहीं लिया कोई एक्शन

0

 

राजधानी में एक तरफ जहां लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बीआरटी रोड के ठीक बगल के क्षेत्र में दिल्ली जल बोर्ड की पाइप फटने से हर मिनट हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. जो पानी लोगों के घरों में जाना चाहिए वह गंदे नाले में गिर रहा है. दरअसल इस इलाके में नाले के ऊपर से गुजरने वाली पाइपलाइन में बड़ा नुकसान हुआ है.लोगों ने बताया कि यहां करीब दो-तीन दिन से लगातार पानी बर्बाद हो रहा है, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने अभी तक इस नुकसान की सुध नहीं ली है. वहीं स्थानीय लोग यहां पहुंच कर कपड़े धोते और नहाते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में पानी को लेकर संकट बना हुआ है, जिस पर दिल्ली सरकार व हरियाणा सरकार के बीच खींचतान हो रही है. हालांकि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर आदेश जारी किया है.

वहीं गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश की सरकार को आदेश दिया है कि 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी दिल्ली के लिए छोड़ें. इतना ही नहीं, हरियाणा सरकार को यह निर्देश भी दिया है कि हिमाचल प्रदेश से छोड़े गए पानी के प्रवाह को सुगम बनाए. सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि पानी को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इससे पहले दिल्ली सरकार द्वारा पानी बर्बाद किए जाने को लेकर दो हजार रुपये फाइन भी निर्धारित किया था. बता दें कि इन दिनों दिल्ली की जनता को भीषण गर्मी की साथ पानी की किल्लत भी झेलनी पड़ रही है. हालात यह हैं कि लोगों को प्राइवेट टैंकरों पर निर्भर होना पड़ रहा है. इसे लेकर दिल्ली सरकार, हरियाणा सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई है.

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर