बीजेपी के पूर्व MLA रमेश शर्मा का निधन, देर रात बिगड़ी थी तबियत

0

 

बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार पूर्व विधायक रमेश शर्मा का बुधवार रात हार्ट अटैक से निधन हो गया. बीती बुधवार देर रात रमेश शर्मा एक शादी समारोह से घर वापस आ रहे थे. देर रात 2.00 बजे के आसपास उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई औक कुछ ही देर में उनका निधन हो गया.

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यक्त की संवेदना
रमेश शर्मा के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्‍यक्‍त किया है. उन्होंने पूर्व विधायक के निधन को व्‍यक्‍तिगत क्षति बताया है. सीएम ने ट्विटर पर अपनी शोक संवेदनाएं व्‍यक्‍त करते हुए लिखा, ‘आदरणीय रमेश शर्मा जी “गुट्टू भैया” छात्र राजनीति के जमाने के वरिष्ठ साथी थे. ऐसे सरल, सहृदय, नेक और आत्मीयता से भरे गुट्टू भैया का चले जाना, मेरी व्यक्तिगत क्षति है. आपका जाना भोपाल के सार्वजनिक जीवन में एक सूनापन छोड़ जायेगा. ईश्वर अपने श्रीचरणों में आपको स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति दें.’

भोपाल की उत्तर विधानसभा कांग्रेस के गढ़ में जीत का परचम लहराने वाले पूर्व विधायक रमेश शर्मा ‘गुट्टू भैया’ का बीती रात हार्टअटैक से निधन हो गया. उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संगठन महामंत्री हितानंद ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. पूर्व विधायक रमेश शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले गए परिवार वाले 
बता दें, बीजेपी के पूर्व विधायक रमेश शर्मा उर्फ गुट्टू भैया बीती रात एक कार्यक्रम से लौटकर अपने घर आए थे, तभी रात दो बजे उनकी तबीयत खराब हो गई. परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली है. बताया जा रहा है उनका निधन हार्ट अटैक आने से हुआ है. उनके निधन पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *