बीएसएफ ने अमृतसर के बीपीओ कक्कड़ के पास पाकिस्तानी ड्रोन को गोली मार गिराया ड्रोन से बरामद हुआ पांच किलो भार का बैग
रागा न्यूज, अमृतसर
आए दिन भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर सीमा पार से ड्राेन के भारत की सीमा में घुसने की घटनाएं घटी रही है। हालांकि सीमा पर तैनात भारतीय सेना और पुलिस बल पाकिस्तान की इस इन घनौनी हरकतों को नाकामयाब कर रहे है। इसी क्रम में सीमा सुरक्षा बल की ओर से अमृतसर के सीमांत गांव की बीपीओ कक्कड़ के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को गिरा दिया गया।जहां पर ड्रोन को फायरिंग करके गिराया गया है वहां से ड्रोन के साथ पांच किलोग्राम भार वाला एक पीले रंग का पैकेट भी बंधा हुआ मिला है। इस पैकेट में हेरोइन की संभावना है। वहीं ड्रोन जिस रास्ते से भारतीय सीमा में घुसा और जहां यह ड्रोन गिरा, वहां के आसपास एरिया में बीएसएफ और पंजाब पुलिस की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात सीमा के आसपास एरिया में ड्रोन की आवाज सुनने के बाद जवानों ने ड्रोन की तरफ फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन की आवाज आनी बंद हो गई। सुबह हुई सर्च के दौरान ड्रोन खेतों में गिरा मिला। देर रात्रि जब कक्कड़ बीपीओ के पास बीएसएफ की 22 बटालियन के जवान गश्त कर रहे थे तो उनको भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज सुनाई दी। तो जवानों ने आवाज की तरफ फायरिंग करके ड्रोन को गिराया। जवानों ने ड्रोन का पीछा भी किया। बीएसएफ द्वारा दी जानकारी के अनुसार यह एक बड़ा मैट्रिक्स ड्रोन है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now