बिहार में बाल-बाल बचे राहुल गांधी, ‘न्याय यात्रा’ के दौरान कार क्षतिग्रस्त

0

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोको न्याय यात्रा’ इस समय बिहार में है। उन्होंने बुधवार को कटिहार में पदयात्रा की. राहुल ने लोगों का अभिवादन किया. इस यात्रा के दौरान भगदड़ मच गई. इस बीच राहुल गांधी की कार क्षतिग्रस्त हो गई. वे बमुश्किल जीवित बचे। हालांकि, राहुल गांधी कार से निकलकर बस में बैठ गए और प्रशासन ने लोगों को शांत कराया.

 

आपको बता दें कि राहुल के भारत दौरे का आज 18वां दिन है. राहुल की ये यात्रा आज एक बार फिर बिहार से बंगाल में प्रवेश कर रही है. राहुल की इस यात्रा में वह लाभा में जनसभा के बाद मिरचाईबाड़ी डीएस कॉलेज होते हुए बंगाल के लिए रवाना होंगे. आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत यात्रा आज किशनगंज के रास्ते बिहार में प्रवेश कर गई.

 

न्याय का अधिकार मिलने तक यात्रा जारी रहेगी- राहुल

अपने बिहार दौरे के दौरान राहुल ने कहा कि बिहार की धरती पर ‘अन्याय’ के खिलाफ चल रहे ‘न्याय मार्च’ को जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है. यह यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता. आज भारत जोको नियाय यात्रा बिहार से पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रही है. इस मौके पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा

 

25 जनवरी को यात्रा पहली बार बंगाल पहुंची

बता दें कि यह यात्रा दूसरी बार बंगाल में प्रवेश कर रही है. इससे पहले 25 जनवरी को राहुल गांधी की यात्रा बंगाल पहुंची थी. यह यात्रा असम से बंगाल के कूचबिहार पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल आकर खुश हूं. हम यहां आपकी बात सुनने और आपके साथ खड़े होने के लिए हैं। राहुल ने यह भी कहा था कि हमने यात्रा में ‘न्याय’ शब्द इसलिए जोड़ा है क्योंकि देशभर में अन्याय फैला हुआ है.

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *