बिल्डर की पत्नी व बेटी की गुंडागर्दी, महिला को बोन्ट पर बिठा घसीटते हुए 50 मीटर ले गए, लोगों ने बचाई जान 

0

 

बिल्डर (कलोनाइजर )की पत्नी व बेटी ने महिला पर कार चढ़ाने की कोशिश

 

सीसीटीवी मै कैद हुआ पूरा मामला, डीसी मोहाली दो बार बंद करवा चुके है काम

 

हमला करने की नियत से डंडे साथ लेकर आई थी मां बेटी

 

जीरकपुर मुकेश चौहान

 

जीरकपुर के बलटाना क्षेत्र में स्थित एकता विहार सोसाइटी में प्लाट के टुकड़े कर बनाने को लेकर चल रहे पुराने झगड़े की रंजिश में कलोनाइजर की पत्नी व बेटी ने सोसाइटी की महिला पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और उसे बोन्ट पर बिठाकर घसीटते हुए 100 मीटर तक ले गई। गाड़ी आगे खड़ी गाड़ी में टककरा कर रुकी, नही तो ओर आगे घसीटकर ले जाती कार चालक महिला। गाड़ी चढ़ने से महिला का पैर बुरी तरह कुचला गया। जिसके बाद सोसाइटी के कुछ लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की कलोनाइजर की पत्नी व बेटी ने उन पर भी डंडो से हमला कर दिया। जिस कारण सोसाइटी की 4 महिला व युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गाड़ी चढ़ाने के बाद दोनों हमलावर महिलाएं मौके से फरार हो गई। जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने इकठे होकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया की मामला डेढ़ साल से चल रहा हैं और वह 11 बार शिकायत कर उसका काम रुकवा चुके है। लेकिन बिल्डर पैसे के बल पर बार बार काम शुरू कर लेता है और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नही की जाती।

 

बॉक्स

 

क्या है मामला : 

 

एकता विहार सोसाइटी में पिछले डेढ़ साल से 250 – 250 गज दो प्लाटों के तीन बनाकर बनाने को लेकर सोसाइटी निवासियों द्वारा विरोध किया जा रहा था। जिसकी शिकायत नगर काऊंसिल जीराकपुर से लेकर पुलिस व डीसी मोहाली तक की जा चुकी हैं और डीसी मोहाली के आदेशों पर दो बार काम बंद किया जा चूका हैं, लेकिन बिल्डर उनके आदेशों का उलंघन कर बार बार काम शुरू कर लेता है। काम का विरोध कर रहे कमलजीत कौर, स्नेह लता, विजय लक्ष्मी, रविंदर कौर, सलोचना, सुनीता, सुदेश, दलजीत कौर, सुमन, सोनिया, निधि व मोनिया ने बताया कि उनकी सोसाइटी द्वारा पिछले डेढ़ साल से प्लाट को तीन टुकड़ो में बांटने का विरोध कर रहे है। जबकि वह इसकी शिकायत नगर काऊंसिल जीराकपुर, एडीसी अर्बन, डीसी मोहाली, निकाय विभाग के डायरेक्टर और सीएम भगवंत मान से भी कर चुके है। लेकिन फिर भी उनकी सुनवाई नही हो रही है। लोगों ने बताया कि सोसाइटी में एक लाइन में जितने भी प्लाट है वह सेम साइज व नक्शा के हिसाब से बनाए हुए हैं। जबकि बिल्डर ने दो प्लाटों के तीन बनाकर अवैध ढंग से निर्माण करने की कोशिश की जा रही थी। जिसकी शिकायत वह कई बार कर चुके है। लोगों ने बताया की पैसे के बल पर न तो काऊंसिल और न ही पुलिस बिल्डर खिलाफ कोई कार्रवाई रही है। जबकि एक बार तो बिल्डर पिस्टल लेकर मारने तक की धमकी दे चूका है। मामला डीसी मोहाली के पास होने के बावजूद बिल्डर बार बार कोई न कोई हरकत करता रहता था। जिसके चलते स्थानीय लोग परेशान है । वहीं लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस अब भी उल्टा सोसाइटी के लोगों पर केस दर्ज करने कि धमकी दे रही है बिल्डर का पक्ष लिया जा रहा है। लोगों ने बताया कि पहले भी एक 250 गज के प्लाट के दो प्लाट बना दिए थे तो उन्हें शिकायत कर उसके नक्शे व रजिस्ट्री रद्द करवा दी थी। लेकिन इस मामले में उनकी कोई सुनवाई नही कर रहा है। जबकि वह डीसी मोहाली और मुख्य मंत्री से इसकी शिकायत कर चुके है। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रसाशन से मांग की है उनके साथ इंसाफ किया जा सके।

 

कोट्स

 

मैंने अभी-अभी वीडियो देखी वीडियो देखने के बाद सारी जानकारी बलटाना चौकी से ले ली गई है हम मां बेटी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने जा रहे हैं ।

 

डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर