बिग बॉस 17: विकी के एविक्ट होते ही अंकिता को सताया इस बात का डर, पति से बोलीं…बिग बॉस
बिग बॉस 17 से विकी जैन आउट हो गए हैं। विकी के एविक्ट होने की खबर सुनते ही अंकिता लोखंडे फूट-फूटकर रोने लगीं। अंकिता ने विकी से कहा, “तूने बहुत अच्छा खेला ठीक है। मुझे फर्क नहीं पड़ता तुझे वोट्स कम आए नहीं आए।
मेरे लिए तू विनर है मेरा क्योंकि तूने सच में बहुत अच्छा खेला। बहुत मेहनत से खेला। बिना किसी पहचान…कोई प्लेटफॉर्म लेकर नहीं आया था तू। तूने जो बनाया यहां बनाया है। मुझे तुम्हारी पत्नी होने पर गर्व है।”
विकी ने बताया अंकिता के रोने का कारण
अंकिता ने आगे कहा, “मैं विकी जैन की पत्नी हूं। बेबी मत जाओ प्लीज। प्लीज विकी मैं नहीं रह पाऊंगी।” विकी ने कहा, “अरे दो दिन रह गए हैं।” अंकिता बोलीं, “नहीं! नहीं! नहीं! नहीं! नहीं! मैं नहीं जाने दूंगी। बेबी यार मैं क्या करूंगी।” विकी बोले, “अरे दो-तीन दिन हैं।” इसके बाद बिग बॉस ने विकी से कहा, “विकी भैया आपकी इस शो की जर्नी इतने ही दिनों की थी। 101 और आउट।” विकी ने कहा, “इसको इतना इसलिए लग रहा है क्योंकि मैं बाहर जाकर पार्टी करूंगा।”
बिग बॉस ने लिए अंकिता के मजे
अंकिता हंस पड़ीं। उन्होंने कहा, “नहीं! तू पार्टी नहीं करेगा।” इसके बाद अंकिता ने विकी को बाय कहते हुए कहा, “विकी तू चिल लग रहा है। तुझे पार्टी करनी होगी बाहर। मत करना पार्टी मैं बोल रही हूं विकी। बाहर मेरे बिना पार्टी मत करना।” विकी हंस पड़े। उन्होंने कहा, “इसको इसलिए इतना लग रहा है।” विकी की बातें सुन बिग बॉस बोले, “विकी रात में पार्टी के लिए कहां मिलना है बता दीजिएगा।” विकी बोले, “बिग बॉस अगर आप आ गए न मेरी पार्टी में तो बस मेरी जिंदगी सफल हो जाएगी।” इसके बाद विकी सबसे मिलकर बाहर निकल जाते हैं। वहीं अंकिता फूट-फूटकर रोने लगती हैं।